कानपुरः सपा का अटूट हिस्सा माने जाने वाले शौर्य चक्र विभूषित स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के परिवार में बीजेपी की सेंध ने बड़े-बड़े राजनैतिक दिग्गजों को चौंका दिया है. स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह में सोमवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए. भाजपा के इन दोनों दिग्गज नेताओं की चौधरी हरमोहन सिंह यादव के घर में मौजूदगी को लेकर पहले ही किसी बड़े राजनैतिक बदलाव को लेकर चर्चाएं चल रही थीं. हालांकि कार्यक्रम में चौधरी सुखराम सिंह यादव ने सभी अटकलों को विराम देते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि जब तक मुलायम सिंह यादव सपा में हैं वह कहीं भी नहीं जाने वाले. उन्होंने यह भी कहा कि बेटा बालिग है, चाहे जिस पार्टी में जाए, वह स्वतंत्र है.
कानपुर के मेहरबान सिंह पुरवा में स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर की. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. चौधरी सुखराम सिंह यादव के बेटे मोहित यादव ने दोनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. चूंकि इस कार्यक्रम में पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को आना था. किसी कारणवश वह इस कार्यक्रम में नहीं शामिल हो सके. इस वजह से सीएम योगी ने आनलाइन कार्यक्रम में शिरकत की.
मंच से चौधरी सुखराम सिंह यादव ने कहा कि जब तक हमारे नेता जी (मुलायम सिंह यादव) समाजवादी पार्टी से जुड़े रहेंगे तब तक हम भी पार्टी में जुड़े रहेंगे. बेटा चौधरी मोहित यादव बालिग है और उसका जहां भी मन करे वह जा सकता है. उन्होंने कहा कि बेटे मोहित का रुझान भाजपा की ओर है. उन्होंने स्वतंत्र देव सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने मेरे बेटे को आकर्षित कर लिया है. इसके बाद उन्होंने योगी सरकार से पिता की स्मृति में मेडिकल कॉलेज बनवाने की मांग भी की.