उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC Election: सर्दी के बीच चढ़ा शहर का सियासी पारा, अरुण व हेमराज ने कराया नामांकन

कानपुर में खंड व स्नातक सीट के प्रत्याशियों ने नामकंन कर दिया है. भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक ने पर्चा भरा तो वहीं, शर्मा गुट के अधिकृत प्रत्याशी हेमराज ने समर्थकों के साथ ताकत दिखाई.

Etv Bharat
भाजपा के उम्मीदवार अरुण पाठक

By

Published : Jan 10, 2023, 10:23 PM IST

कानपुर:जिले में खंड शिक्षक और स्नातक सीट से प्रत्याशियों ने मंगलवार को समय से कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान स्नातक सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण पाठक ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जहां एक ओर अपना नामांकन कराने पहुंचे. वहीं, दूसरी ओर खंड शिक्षक सीट से शर्मा गुट के अधिकृत प्रत्याशी हेमराज सिंह गौर ने शिक्षकों की भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाई. इससे पहले निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खंड शिक्षक सीट से मौजूदा एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल अपना नामांकन करा चुके हैं. इसके अलावा स्नातक सीट के लिए सपा के अधिकृत प्रत्याशी डॉ. कमलेश यादव बुधवार कमिश्नर कार्यालय में अपना नामांकन करेंगे.

ये भी पढ़ेंःउसरी चट्टी कांडः कोर्ट में मुख्तार अंसारी नहीं हुआ पेश, मुख्य आरोपी बृजेश सिंह की गवाही दर्ज

शैलेंद्र द्विवेदी को नहीं मिली टिकट तो चर्चाएं शुरू: भाजपा ने खंड शिक्षक सीट से उन्नाव निवासी वेणुरंजन भदौरिया को अपना प्रत्याशी बना दिया. भाजपा के फैसले से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा खंड शिक्षक सीट से मौजूदा एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल को अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है. खुद एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल ने ईटीवी भारत से बातचीत में इस बात को स्वीकारा था.

इसके अलावा उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के वरिष्ठ पदाधिकारी शैलेंद्र द्विवेदी भी यह दावा कर रहे थे कि टिकट उन्हें मिलेगी. लेकिन, अंतत: भाजपा ने वेणुरंजन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. अब, खंड शिक्षक सीट पर चुनाव बेहद दिलचस्प होगा. क्योंकि, सत्ता पक्ष से जहां मैदान में वेणुरंजन हैं तो वहीं, शिक्षकों के सबसे बड़े गुट शर्मा गुट से हेमराज सिंह गौर और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राजबहादुर सिंह चंदेल चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःवकीलों की पिटाई मामला पहुंचा कोर्ट, इंस्पेक्टर व पुलिसवालों पर केस दर्ज करने दिया प्रार्थना पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details