कानपुर:हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होने के बाद अब छात्र-छात्राओं की कॉपी शिक्षक जांचने में जुटे हुए हैं. जहां एमएलसी अरुण पाठक भी शनिवार को यूपी बोर्ड की कॉपियां जांचने पहुंचे. एमएलसी अरुण पाठक बीएनएसडी इंटर कॉलेज में शिक्षक है. एक शिक्षक के पद का दायित्व निभाने के लिए अरुण पाठक कानपुर साउथ स्थित साकेत नगर के सुभाष इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की कॉपियां जांचने के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान एमएलसी अरुण पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह केमिस्ट्री के अध्यापक के रूप में नियुक्त किए गए हैं. इसी क्रम में सुभाष इंटर कॉलेज में केमिस्ट्री की यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक करने आये थे. उन्होंने आगे कहा कि "मैं अपने पद का दायित्व निभाने आया था और बच्चे जैसी कॉपी लिखते हैं वैसा ही उनको रिजल्ट मिलता है.' कॉपी चेक करते वक्त उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि कुछ बच्चों की कॉपियां अच्छी रही तो वहीं कुछ की थोड़ी खराब.
एमएलसी अरुण पाठक ने जांची यूपी बोर्ड की कॉपियां, कहा-अपना दायित्व निभाया - स्नातक एमएलसी अरुण पाठक
कानपुर में स्नातक एमएलसी अरुण पाठक यूपी बोर्ड की परीक्षा की कॉपी जांचने पहुंचे. अरुण पाठक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट अच्छा आने की उम्मीद है. शहर के बीएनएसडी इंटर कॉलेज में शिक्षक है स्नातक एमएलसी अरुण पाठक.
वहीं, कॉपी में रुपये और विनती भरे पत्र जो हाई स्कूल और इंटर की कॉपियों में कॉपी जांचने के दौरान मिलते थे, उस पर एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि कापियां जांचने के दौरान ऐसा कुछ नहीं निकला है. जो हमारे यहां साथी हैं और यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक कर रहे हैं. वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और पूरी ईमानदारी से कॉपियां चेक करते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि अबकी बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट अच्छा रहेगा.
यह भी पढ़ें: UP BOARD EXAM के नकल माफिया पर लगेगा एनएसए, शिक्षा मंत्री ने किया यह काम