कानपुर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में एक तरफ जहां कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियम का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले के किदवई नगर विधानसभा सीट से विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग अनदेखी करने का मामला सामने आया है.
कानपुर: विधायक ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया
कानपुर के किदवई नगर सीट के विधायक महेश त्रिवेदी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए. दरअसल विधायक महेश त्रिवेदी बर्रा इलाके में गरीब बच्चों को खाने का सामान बांटने के लिए गए थे. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया.
विधायक ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने बर्रा इलाके में 1500 बच्चों को दूध, बिस्किट व ब्रेड वितरित करने पहुंचे थे. विधायक को देखते ही दूध और बिस्किट लेने के लिए सैकड़ों बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चों को एक जगह एकत्रित करके उन्हें खाने पीने का सामान बांटा गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के निमयों का पालन नहीं किया गया. भीड़ में बच्चे एक दूसरे के काफी करीब खड़े नजर आये. यहां तक की भीड़ में कई बच्चे बिना मास्क के ही दिखे.
वहीं, इस दौरान विधायक के साथ साथ उनके सहयोगी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. बच्चों को सामान बंटते समय विधायक महेश त्रिवेदी खुद मास्क पहने हुए थे, लेकिन उनकी लापरवाही 1500 बच्चों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है.