कानपुर: कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे विधायक सुरेंद्र मैथानी, क्षेत्र को कराया सैनिटाइज - kanpur today news
उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने क्षेत्र को सैनिटाइज कराया. इस दौरान पार्टी के तामम कार्यकर्ता भी उनके साथ रहे.
कानपुर:जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पीपीई किट पहनकर अपने क्षेत्र का सैनिटाइज किया. इस दौरान उन्होंने विजय नगर से लेकर मस्वानपुर तक पैदल ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया.
भाजपा विधायक ने बताया कि वह और उनके क्षेत्र के कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. साथ ही क्षेत्रवासियों को इस महामारी से बचाने लिए लगातार जागरूक भी कर रहे हैं. बीजेपी विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की हर सड़क, हर गली के अलावा मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा सभी को सैनिटाइज किया. इस दौरान उन्होंने घरों के बाहर लगे पेड़-पौधों पर भी छिड़काव किया.