कानपुर: महानगर में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है. मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा चिंता का विषय यह है कि मरने वालों की संख्या भी इसके साथ बढ़ रही है, जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जनता से अपील की है कि लोग संक्रमण होने पर उस को छिपाए नहीं, बल्कि जल्द से जल्द जांच कराएं, जिससे उनका समय से इलाज किया जा सके.
कानपुर: विधायक ने की जनता से अपील, कोरोना की समय से जांच कराकर पाएं सही इलाज - कोरोना की जांच
यूपी के कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण होने पर छिपाएं नहीं, बल्कि जांच कराएं.
![कानपुर: विधायक ने की जनता से अपील, कोरोना की समय से जांच कराकर पाएं सही इलाज बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8372672-thumbnail-3x2-img---copycc---copy.jpg)
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि लोग संक्रमण को छिपा रहे हैं, जिससे इलाज में देरी होने की वजह से भी अब महानगर में मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. क्योंकि अगर लेवल वन और लेवल 2 पर संक्रमण रहता है तो इलाज के जरिए जल्द से जल्द इससे बचा जा सकता है. वहीं जब संक्रमण लेवल 3 पर पहुंच जाता है तब स्थिति गंभीर होती है. वहीं अगर हम लोग समय से जांच करा लें तो इस संक्रमण से बचा जा सकता है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. कानपुर महानगर में भी कोरोना के मामले 8 हजार के पार पहुंच चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जो मौतें महानगर में हो रही हैं वह बहुत ज्यादा संख्या में हो रही हैं, जिसे रोका जाए. इसी के चलते रोज जिले में बड़े अधिकारी आकर मीटिंग कर रहे हैं. यहां तक कि खुद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे और कानपुर महानगर में बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमितों पर अधिकारियों, विधायक और सभी के साथ बैठक भी की.