कानपुर: विधायक अभिजीत सिंह ने बिठूर विधानसभा क्षेत्र में विवादित स्थल पर हो रहे मस्जिद के निर्माण को रुकवाया. उनका कहना है कि कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग वहां मस्जिद का निर्माण करा रहे थे. इसकी सूचना क्षेत्रीय लोगों ने बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह को दी. सूचना पर पहुंचे विधायक अभिजीत सिंह ने निर्माण कार्य को रुकवाया और स्थानीय पुलिस को फटकार भी लगाई. बता दें कि ये निर्माण कार्य पुलिस की मौजूदगी में हो रहा था.
विवादित स्थल पर हो रहा था मस्जिद का निर्माण, विधायक ने थानेदार को लगाई फटकार - विठूर कानपुर
यूपी के कानपुर में बिठूर विधानसभा क्षेत्र में विवादित स्थल पर मस्जिद का निर्माण हो रहा था. मौके पर पहुंच कर बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह ने निर्माण कार्य रुकवाया और स्थानीय पुलिस को फटकार भी लगाई.
विधायक का कहना है कि बिठूर कानपुर की धर्मनगरी है. कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि यहां का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि कानपुर में दूसरे क्षेत्रों से आए कुछ मुस्लिम लोग यहां मस्जिद का निर्माण करवा रहे थे, जिसको उन्होंने रुकवाया. उन्होंने कहा कि ये एक सोची समझी साजिश है, जिसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक का कहना है कि क्षेत्रीय पुलिस के पास कोई कोर्ट के पेपर भी नहीं थे, बाबजूद इसके वह निर्माण में साथ दे रही थी.
बिठूर एसएचओ ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी इसमें शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.