कानपुरः जन समस्याओं को लेकर सपा विधायक अपने प्रदर्शन को लेकर फिर से चर्चाओं में हैं. गुरुवार को आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अमिताभ वाजपेई पानी की टंकी पर ही धरने पर बैठ गए. जिला अस्पताल उर्सला के पास जर्जर हो चुकी पानी की टंकी के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर विधायक अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है 'हरियाली टंकी'
हरियाली टंकी के नाम से मशहूर पानी की टंकी से कई प्रमुख इलाकों में पानी की सप्लाई होती है, जिनमें से प्रशानिक अमले के साथ जिला अस्पताल में इसी टंकी से पेयजलापूर्ति होती है. सपा विधायक काफी लंबे समय से टंकी की सफाई और पुनर्निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन जब उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो विधायक अपने समर्थकों के साथ टंकी पर ही धरना देने लगे.