उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः पानी टंकी पर चढ़कर सपा विधायक दे रहे धरना - पानी टंकी पर विधायक का धरना

कानपुर जिले में सपा विधायक अमिताभ वाजपेई पानी की टंकी पर चढ़कर धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि जर्जर हो चुकी पानी टंकी का जीर्णोद्धार किया जाए, लेकिन कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहा है.

धरना
धरना

By

Published : Nov 5, 2020, 4:24 PM IST

कानपुरः जन समस्याओं को लेकर सपा विधायक अपने प्रदर्शन को लेकर फिर से चर्चाओं में हैं. गुरुवार को आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अमिताभ वाजपेई पानी की टंकी पर ही धरने पर बैठ गए. जिला अस्पताल उर्सला के पास जर्जर हो चुकी पानी की टंकी के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर विधायक अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है 'हरियाली टंकी'
हरियाली टंकी के नाम से मशहूर पानी की टंकी से कई प्रमुख इलाकों में पानी की सप्लाई होती है, जिनमें से प्रशानिक अमले के साथ जिला अस्पताल में इसी टंकी से पेयजलापूर्ति होती है. सपा विधायक काफी लंबे समय से टंकी की सफाई और पुनर्निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन जब उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो विधायक अपने समर्थकों के साथ टंकी पर ही धरना देने लगे.

सपा का धरना.

संक्रमण का खतरा
सपा विधायक अमिताभ वाजपेई का कहना है कि इस पानी की टंकी से कई इलाकों में जलापूर्ति की जाती है, लेकिन यह टंकी जर्जर हो चुकी है. इससे पानी पीने वाले लोगों को संक्रमण का ख़तरा हो सकता है. उनका कहना है कि दो महीने पहले जलकल और नगर निगम विभाग के लोगों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया था, लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया.

जनसमस्या छोड़ भैंस पकड़ रहा नगर निगम
अमिताभ वाजपेई ने कहा नगर आयुक्त समय न होने का बहाना बना रहे हैं, लेकिन उनके पास भैंस पकड़ने का समय है. जनता की समस्या को लेकर समय नहीं. इसलिए जनता की समस्या को उजागर करने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details