कानपुरः रविवार को जिले के किदवई नगर के विधायक महेश त्रिवेदी ने वृद्धाश्रम में जाकर मदर्स-डे मनाया. इस अवसर पर विधायक ने आश्रम में उपस्थित माताओं से केक कटवाया. इस दौरान वहां उपस्थित माताएं अपने बच्चों को याद कर भावुक हो गईं.
कानपुर: मातृ दिवस पर वृद्धाश्रम में विधायक ने माताओं संग काटा केक - वृद्धा आश्रम
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को विधायक महेश त्रिवेदी ने वृद्धाश्रम में मदर्स डे मनाया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद माताओं से केक कटवाया.
वृद्धाश्रम में रहने वाली माताओं ने बताया कि, मदर्स-डे के अवसर पर उनका बेटा नहीं मिलने आया, लेकिन विधायक आए उन्हें इस बात की खुशी है. इस दौरान विधायक महेश त्रिवेदी ने केक कटवाकर आश्रम में उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को दूध, ब्रेड और बिस्किट के पैकेट वितरित किये.
विधायक महेश त्रिवेदी ने बताया कि, 4 साल पहले उनकी मां का स्वर्गवास हो गया था. तब से वह मदर्स डे वृद्धाश्रम में आकर ही मनाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत खुशी मिलती है.