कानपुर: सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी की चचेरी बहन को पुलिस ने हिरासत में (Irfan Solanki cousin in custody in Kanpur) लिया है. सपा नेता उजमा सोलंकी (बहन) पर इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी को भगाने का आरोप है.
इससे पहले 28 नवंबर को सपा नेता नूरी शौकत को भी पुलिस हिरासत में ले चुकी है. अभी तक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को भगाने के आरोप में पुलिस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर डिफरेंस कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग महिला ने उसके घर पर कब्जा करने को लेकर आग लगाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद विदा कर पाल सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. गिरफ्तारी के डर से विधायक और उनके भाई फरार चल रहे हैं.
इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस लगातार उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. दोनों के बारे में जानकारी के लिए अब तक 6 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिन पर इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी को भगाने का आरोप था. इसी कड़ी में मंगलवार को सपा नेता और इरफान सोलंकी की चचेरी बहन उजमा सोलंकी (SP leader Uzma Solanki in custody) को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.