उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांगरमऊ उपचुनाव: सफीपुर विधायक ने अपने परिवार के साथ डाला वोट - bangarmau byelection 2020

उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 22.24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं सफीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंबा लाल दिवाकर ने अपने परिवार संग मतदान किया.

बांगरमऊ उपचुनाव 2020
बांगरमऊ उपचुनाव 2020

By

Published : Nov 3, 2020, 3:39 PM IST

उन्नाव:जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 22.24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं सफीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंबा लाल दिवाकर अपने परिवार के साथ आदर्श पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. जहां उन्होंने बातचीत में बताया कि उन्होंने लोगों से वोट की अपील भी की.

बांगरमऊ उपचुनाव 2020
सफीपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बंबा लाल दिवाकर ने बांगरमऊ विधानसभा सीट पर निश्चित आदर्श पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने परिवार के साथ मतदान किया. वहीं मतदान के पश्चात उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास को लेकर काफी सजग है. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग करें क्योंकि यह अवसर बार-बार नहीं मिलता. उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में बोलते हुए कहा कि जो 15 महीने बचे हैं, उसमें उनकी पार्टी के प्रत्याशी विकास को लेकर आगे बढ़ेंगे. बांगरमऊ में जो भी विकास की योजनाएं अधूरी हैं या लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूरा कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीकांत कटियार रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details