कानपुर:छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahuji Maharaj University Kanpu) के मुख्य गेट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि कुलपति ने करोड़ों रुपए के घोटाले किये हैं. लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. इस दौरान विधायक के साथ कैंट विधायक मो. हसन रूमी (Cantt MLA Mohd Hasan Rumi) व अन्य पदाधिकारियों ने कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय पाठक (Vice Chancellor Vinay Pathak) की फोटो व प्रतीकात्मक रूप में खड़ाऊं रखकर उनका सम्मान किया. साथ ही उनके कारनामों को गिनाकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है.
सोमवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई (SP MLA Amitabh Bajpai) व सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ बातें छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के मेन गेट पर पहुंचकर कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को लेकर यूपी सरकार को घेरा है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम यहां कुलपति का सम्मान करने आए हैं. ऐसे कुलपति जो महीनों से विश्वविद्यालय ही नहीं आ रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा उनको समय से लाखों रुपये वेतन दिए जा रहे हैं. विधायक यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि जिन्होंने करोड़ों रुपये की एफडी तुड़वाकर ऊंची-ऊंची इमारतें बनवा दी है. जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगे हैं. जिनके खिलाफ एफआईआर के मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे कुलपति का हम सम्मान करते हैं. इस दौरान उनके खड़ाऊं को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सर झुकाकर नमन भी किया. इस मौके पर किसी तरह की अव्यवस्था न हो. इसके लिए छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर कई थानों की फोर्स की तैनाती की गई थी.