कानपुर : जिले के सजेती थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में सोमवार शाम घर से लापता हुए 13 वर्षीय मासूम का शव मंगलवार शाम कुएं में पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर मासूम के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कानपुर में कुएं में मिला लापता किशोर का शव - कानपुर
कानपुर में सोमवार को घर से लापता हुए 13 वर्षीय मासूम का शव मंगलवार को कुएं में पड़ा हुआ मिला. पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने रेस्क्यू कर मासूम के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-पुल पर उल्टा लटका मिला युवती का शव, सीमा विवाद में तीन घंटे उलझी रही पुलिस
मंगलवार शाम गाव के कुछ लोगों ने मासूम का शव कुएं में पड़ा देखा तो इस मामले की जानकारी परिजनों को दी. कुएं के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, फायरबिग्रेड की गाड़ी और सीआईएसएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर मासूम के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.