उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता गूगल गोल्डन बाबा मैहर में मिले, परिजनों ने ली राहत की सांस - Google Golden Baba of Kanpur

कानपुर से लापता हुए गूगल गोल्डन बाबा का आखिरकार मध्य प्रदेश के मैहर में मिले हैं. इसके पहले गूगल गोल्डन बाबा के चित्रकूट में होने की बात सामने आई थी.

Google Golden Baba
गूगल गोल्डन बाबा.

By

Published : Mar 16, 2022, 10:40 PM IST

कानपुरःअचानक लापता हुए गूगल गोल्डन बाबा का आखिरकार पता मिल गया है. वह मध्य प्रदेश के मैहर में मिले हैं. परिजन उनके पास पहुंच गए हैं. इसके पहले गूगल गोल्डन बाबा के चित्रकूट में होने की बात सामने आई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

इसे भी पढ़ें-मनोज सेंगर उर्फ Google Golden Baba हुए लापता, मचा है हड़कंप

उल्लेखनीय है कि कई किलो सोना हमेशा पहनने वाले कानपुर मनोज सिंह उर्फ मनोज, आनंद बाबा, गूगल गोल्डन बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं. वह अपने सोने के प्रति प्रेम को लेकर पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध हो रहे हैं. गोल्डन बाबा के मंगलवार को अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया था. क्योंकि इसके पहले भी उनके ऊपर कई बार हमले हो चुके हैं और किडनैप करने की कोशिश भी हुई है. इस वजह से परिवार वाले सकते में आ गए थे. वहीं पुलिस भी लगातार जांच में जुटी हुई थी. उनकी लोकेशन बुधवार चित्रकूट में मिली थी, जिसके बाद परिजन चित्रकूट के लिए रवाना हुए. लेकिन तब तक वह चित्रकूट से मैहर पहुंच गए थे. जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तब वह सीधे मैहर पहुंचे. यहां पर गूगल गोल्डन बाबा परिवार वालों को मिल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details