कानपुर: जिले में मतदान अधिकारियों को एक विशेष समस्या से जूझना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर प्रचार हो रहा है कि यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो वह 29 अप्रैल यानी मतदान के दिन सीधे मतदान केंद्र पर जाकर अपना नाम बढ़वा सकता है और वोट डाल सकता है.
कानपुर: मतदान को लेकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा भ्रामक प्रचार - कानपुर न्यूज
कानपुर में सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं है. मतदान के दिन सीधे मतदान केंद्र पर जाकर अपना नाम बढ़वा सकता है. इस बारे में जिलाधिकारी कहना है कि नाम बढ़ाने की कोई सुविधा का चुनाव आयोग ने नहीं दी है.
मतदान को लेकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा भ्रामक प्रचार.
इस बारे में जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने सोशल मीडिया पर अपना बयान पोस्ट किया है. और साफ किया है कि मतदान के दिन वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने की कोई सुविधा का चुनाव आयोग ने नहीं दी है. केवल वह मतदाता ही वोट डाल सकेंगे जिनके नाम पहले से दर्ज हैं.