कानपुर:किदवई नगर में एक रिटायर्ड प्रिंसिपल के साथ टप्पेबाजी का मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने पुलिस बनकर महिला के पास से लाखों रूपये के जेवरात लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला दवा लेकर सवारी वाहन से वापस घर लौट रही थी. इस दौरान पुलिस के भेष में आए बदमाशों ने महिला को लूटपाट के नाम से डराया और मौका पाकर लाखों रूपये के जेवरात लेकर फरार हो गए.
रिटायर्ड प्रिंसिपल ने बताया कि दो युवकों ने उन्हें रोककर खुद को पुलिस कर्मी बताया और लूटपाट के नाम पर डराया था. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने लूटपाट का बहाना बनाकर उसके सारे गहने पर्स में रखने को कहा. इस बीच शातिर बदमाशों ने जेवरात को कागज की पुड़िया से बदलकर उन्हें सौंप दी. घर जाकर जब महिला (रिटायर्ड प्रिंसिपल ) को टप्पेबाजी का पता चला तो उसके होश उड़ गए और महिला (रिटायर्ड प्रिंसिपल ) तुरंत किदवईनगर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी.