उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाजार से घर लौट रही है महिला की बदमाशों ने चेन लूटी...देखे वीडियो - चेन स्नेचिंग वीडियो कानपुर

कानपुर में एक महिला से चेन स्नेचिंग कर दो लुटेरे भाग गए. चेन स्नेचिंग की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

सीसीटीवी वीडियो
सीसीटीवी वीडियो

By

Published : Dec 1, 2022, 8:14 PM IST

कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला इलाके में गुरुवार को दिन दहाड़े बदमाश महिल की सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए. लूट की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित महिला ने चकेली थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है.

सीसीटीवी वीडियो

पीड़िता महिला प्रेमलता चकेरी के एयरफोर्स स्टेशन के एमईएस में सीनियर ऑडिटर के पदपर कार्यरत हैं. वह चकेरी के बंगाली कॉलोनी में किराए पर रहती है. प्रेमलता ने बताया कि गुरुवार दोपहर में ड्यूटी पूरी कर स्कूटी से घट वापस जा रही थी. तभी घर से 20 मीटर की दूरी पर दो बाइक सवार युवकों ने स्कूटी ओवरटेक कर रोक ली. इसके बाद गले से चेन खेच कर दोनों भाग गए. इसके बाद प्रेमलता स्कूटी से उतर कर दोनों चेन स्नैचर को पकड़ने के लिए भागी, लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ पाई. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम फुटेज के आधार पर लुटेरों की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: आगरा: दारोगा की पत्नी के गले पर चेन स्नेचर ने मारा झपट्टा, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details