उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बाइक सवार बदमाशों ने वकील पर की फायरिंग, मुंशी घायल - फायरिंग में मुंशी घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर के थाना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर शाम चैंबर से घर आ रहे वकील पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस वारदात में वकील की बाइक पर बैठा उनका मुंशी घायल हो गया. मुंशी के पैर में दो गोलियां लगी हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
पुलिस

By

Published : Sep 11, 2020, 7:27 PM IST

कानपुरः थाना कोतवाली नगर के सिविल लाइन इलाके में गुरुवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार बदमाशों ने एक वकील पर फायरिंग कर दी. इस हमले में वकील तो बाल-बाल बच गए, लेकिन वकील के साथ बाइक पर बैठा मुंशी गोली लगने से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देकर बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए.

जानकारी देते सीओ.

बताया जा रहा है कि शैलेंद्र पांडेय नाम के वकील अपने चैंबर से रात में मुंशी के साथ बाइक से घर जा रहे थे. तभी घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उनको घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. इस वारदात में वकील के साथ बाइक पर बैठे दीपक नाम के मुंशी के पैर में दो गोलियां लग गईं. घायल मुंशी को निधि नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मुंशी का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः-कानपुर: संजीत यादव अपहरण हत्याकांड के बाद सुनील की अपहरण के बाद हत्या

सीओ कोतवाली ब्रज नारायण ने बताया कि वकील की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि रंजिश के चलते वकील पर जानलेवा हमला किया गया होगा. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी खंगाल कर हमलावरों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details