कानपुर:जनपद के घाटमपुर में पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद दबंग बेखौफ हैं. वो सरेआम 'तमंचे पे डिस्को' कर रहे हैं. जिसका वोडिया सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. साथ ही ये मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतीपुर रोड का बताया जा रहा है, जहां एक समारोह में युवक तमंचे पर डिस्को करते नजर आए. इससे पहले भी युवक की तस्वीर वायरल हुई थी, जिस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की थी. लेकिन इन सबके बावजूद युवक के अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं है.
जानें क्या है मामला: प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का 'तमंचे पर डिस्को' करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस युवक की तस्वीरें इससे पहले भी वायरल हो चुकी है और पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई भी की थी. बावजूद इसके युवक में पुलिस का कोई खौफ नहीं है और अपने साथियों के साथ एक समारोह में सरेआम डीजे पर तमंचे के साथ फायरिंग करते दिखाई दिया.