कानपुरः महानगर में लगातार दबंगों की दबंगई के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला बादशाही नाका थाना क्षेत्र से आया है. बादशाही नाका के हाथे वाली मस्जिद के पास रहने वाले कुछ दबंगों ने शाकिर नाम के युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल ने किसी तरीके से मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस को तहरीर दी. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
कानपुर: दबंगों ने किया जानलेवा हमला, युवक गंभीर रूप से घायल - हाथे वाली मस्जिद
कानपुर जिले के थाना बादशाही नाका क्षेत्र में शुक्रवार को कुछ दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि हाथे वाली मस्जिद के पास शाकिर नाम के युवक को मुमताज फुरकान सानू ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पकड़ कर मारपीट की. उसके ऊपर जानलेवा हमला किया, जिसके बाद किसी तरीके से वह छूटकर सीधे थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने दबंगों के खिलाफ तहरीर लेकर उनकी तलाश में जुट गई है.
घायल शाकिर ने बताया कि वह जुम्मा की नमाज पढ़कर आ रहा था, तभी अचानक मस्जिद वाले हाथे मस्जिद के सामने गाड़ी रोककर मुमताज फुरकान सानू अपने छह साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड, डंडा और तमंचे की बट से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. मरणासन्न की स्थिति में देखकर क्षेत्र के लोगों ने बीच-बचाव कर भीड़ से उसे निकाला. वहीं दबंग उसको जान से मारने की धमकी देकर वहां से निकल लिए.