कानपुर: शहर के एचबीटीयू (HBTU - Harcourt Butler Technical University) में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा से अभद्रता के मामले में आरोपी प्रोफेसर विनोद कुमार यादव के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्रा की तहरीर पर प्रो.विनोद के खिलाफ कई धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है. गुरुवार को चौकी इंचार्ज उग्रसेन सिंह ने यह जानकारी दी है.
इस मामले पर गुरुवार की सुबह एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के पदाधिकारियों ने हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के कैंपस में जमकर हंगामा काटा. वहीं पदाधिकारियों ने कुलपति प्रो. शमशेर का भी घेराव किया. इस दौरान पदाधिकारियों की कुलपति से तीखी झड़प भी हुई. हालांकि कुलपति प्रो. शमशेर ने इस मामले में कई सदस्यों की जांच समिति गठित कर दी है. लेकिन पदाधिकारी प्रो. विनोद को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे. इस पर कुलपति तैयार नहीं हुए.
निलंबन की कार्रवाई के लिए कुलपति तैयार नहीं हुए तो छात्रों और पदाधिकारियों के साथ पीड़ित छात्रा ने नवाबगंज थाने में पहुंचकर प्रो. विनोद के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में नवाबगंज एसएचओ प्रमोद पांडेय ने बताया कि प्रो. विनोद को हिरासत में पूछताछ की जाएगी.