कानपुर:जिले के बर्रा में रहने वाले युवक ने बहन की सहेली को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपी ने नाबालिग का अश्लील वीडियो भी बनाया. पीड़िता का आरोप है कि वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर आरोपी दो लाख रुपये की मांग कर रहा है, जिसकी जानकारी पीड़िता ने परिजनों को दी. घटना की जानकारी पर बर्रा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म - sp deepak bhukar
कानपुर जिले के बर्रा में नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दुष्कर्म.
आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग के पिता ने बताया कि बेटी की सहेली बर्रा में रहती है, जिसके घर अक्सर उसकी बेटी का आना-जाना था. बेटी पढ़ाई करने उसके घर जाया करती थी. जहां उसके भाई ने उसे कमरे में बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी. एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
Last Updated : Dec 4, 2020, 10:05 PM IST