उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: अपनों के जैसा प्यार, बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी - यूपी की खबरें

कानपुर के रावतपुर पुलिस चौकी में छोटी-छोटी बच्चियों ने पुलिस वालों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. बच्चियों ने कोरोना से रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को उनके काम के लिए धन्यवाद दिया. पुलिसकर्मियों ने भी बच्चियों को उपहार स्वरूप नकद रुपये, सैनिटाइजर और मास्क दिया.

Kanpur news
Kanpur news

By

Published : Aug 3, 2020, 4:56 PM IST

कानपुर: कल्याणपुर की रावतपुर पुलिस चौकी में बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. इस दौरान बच्चियों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हए पुलिसकर्मियों को राखी बांधी. वहीं पुलिसकर्मियों ने बच्चियों को भेंट स्वरूप नकद, मास्क व सैनिटाइजर देने के साथ ही सुरक्षा का वचन भी दिया.

गणेश नगर इलाके की छोटी-छोटी बच्चियां सोमवार दोपहर रावतपुर गांव पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों को राखी बांधने पहुंच गईं. यह देख चौकी के पुलिसकर्मी हैरान रह गए. बच्चियों ने कहा कि कोरोना से उनकी रक्षा करने वाले पुलिस भाइयों को राखी बांधने आई हैं.

इस दौरान बच्चियों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया. बच्चियों का प्यार देखकर पुलिसकर्मी भी उत्साहित नजर आए. वहीं पुलिसकर्मियों ने भी बच्चियों को नकद के साथ ही गिफ्ट में सैनिटाइजर और मास्क देकर उनकी सुरक्षा का वचन दिया.

पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन बहनों ने यह बताने की कोशिश की है कि वे भी पुलिस भाइयों की रक्षा के लिए खड़ी हैं. रावतपुर गांव चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा ने कहा कि बच्चियों का उत्साह देखकर हमें कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. चौकी इंचार्ज ने कहा कि बच्चियों को गिफ्ट स्वरूप मास्क और सैनिटाइजर दिया गया है. साथ ही उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के लिए समय-समय पर हाथ धुलने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details