कानपुर: एक नाबालिग छात्रा ने गोविंद नगर पुलिस इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का आरोप है कि वह कई दिनों से न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रही है और इंस्पेक्टर कहते हैं कि पहले डांस दिखाओ फिर बात सुनेंगे. इस मामले का एक वीडियो भी छात्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वहीं आलाधिकारी मामले को सिरे से खारिज कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वीडियो वायरल किया गया है.
कानपुर : नाबालिग छात्रा ने इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है मामला - कानपुर में गोविंद नगर पुलिस इंस्पेक्टर पर आरोप
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक नाबालिग छात्रा ने पुलिस इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि पुलिस इंस्पेक्टर उसे रात में थाने बुलाते हैं और डांस करने के लिए बोलते हैं.
छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर उसे रात में बुलाते हैं और कई घंटे थाने में बैठाए रखते हैं और डांस करने के लिए कहते हैं. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हर बार इंस्पेक्टर डांस करने के लिए कहते हैं. सीओ गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि वीडियो में दिख रही नाबालिग छात्रा के परिजनों द्वारा एक मकान पर कब्जा किया गया है. इसी बात को लेकर मकान मालिक से इनका विवाद है. जिस मकान का विवाद है. उस पर दोनों पक्षों ने अपने-अपने ताले लगा रखे थे. नाबालिग छात्रा और उसके परिजनों ने दूसरे पक्षा का ताला तोड़ दिया था. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी.
उन्होंने बताया कि मकान पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों की ओर से संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. नाबालिग छात्रा के परिजनों ने भी मकान को लेकर शिकायत की है, जिसमें इंस्पेक्टर पर लगाए जा रहे आरोप का जिक्र नहींं है और इस तरह की कोई बात भी नहीं है. मकान कब्जा करने के मामले की जांच की जा रही है.
TAGGED:
kanpur latest news