कानपुर :उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह मंगलवार को कानपुर पहुंची. यहां पर उन्होंने नारी निकेतन का निरीक्षण किया. इस दौरान जिले के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोया है, उनकी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड की वजह से बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं जो अनाथ हो गए हैं. जिन बच्चों के माता-पिता की कोरोना से मौत हुई है, और उनके रिश्तेदार उनको रखने को तैयार नहीं हैं, ऐसे बच्चों का ख्याल प्रदेश सरकार रखेगी. मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि कानपुर में भी इसके लिए तैयारी की जा रही है, जिससे बच्चों को यंहा शिफ्ट किया जाए.