उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से माता-पिता को खोने वाले बच्चों को सहारा देगी सरकार- स्वाति सिंह

कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने मां-बाप या फिर दोनों को खो दिया है, उनको संरक्षण देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पहल की है. अब ऐसे बच्चों को नारी निकेतन में शरण देने का काम जाएगा. ये बातें उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने आज कानपुर में नारी निकेतन के निरिक्षण के दौरान कही.

स्वाति सिंह
स्वाति सिंह

By

Published : Jun 15, 2021, 6:47 PM IST

कानपुर :उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह मंगलवार को कानपुर पहुंची. यहां पर उन्होंने नारी निकेतन का निरीक्षण किया. इस दौरान जिले के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोया है, उनकी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड की वजह से बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं जो अनाथ हो गए हैं. जिन बच्चों के माता-पिता की कोरोना से मौत हुई है, और उनके रिश्तेदार उनको रखने को तैयार नहीं हैं, ऐसे बच्चों का ख्याल प्रदेश सरकार रखेगी. मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि कानपुर में भी इसके लिए तैयारी की जा रही है, जिससे बच्चों को यंहा शिफ्ट किया जाए.

मंत्री स्वाति सिंह ने कानपुर नारी निकेतन का किया दौरा

इसे भी पढे़ं-अलीगढ़ के छात्र को मिली अमेरिका के स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कालरशिप

मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम लोग एक पॉलिसी लेकर आये हैं. ऐसे सभी बच्चे जिनके माता-पिता या फिर दोनों की मौत कोरोना से हो गई है, ऐसे बच्चों के बैंक खाते में चार हजार रुपया उनके पढ़ने के लिए डाला जाएगा. अगर कोई बच्चा अनाथ है और वो लड़का है, तो उसको अटल आवासीय विद्यालय में शिफ्ट किया जाएगा. और अगर बच्ची है तो उसको कस्तूरबा गांधी में ले जाकर रखेंगे या फिर हमारे किसी भी होम में बच्चे रहना चाहेंगे तो वहां रह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details