कानपुर:जिले पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बुधवार को दिवंगत मंत्री कमला रानी वरुण के परिजनों से मुलाकात की. दरअसल बीते 2 अगस्त को कोरोना संक्रमण की वजह से कमला रानी वरुण का निधन हो गया था. कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने इस दौरान दिवंगत मंत्री की बेटी से मुलाकात की.
कानपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, कमला रानी वरुण के परिजनों से की मुलाकात - कानपुर समाचार
कानपुर जिले पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बुधवार को दिवंगत मंत्री कमला रानी वरुण के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने औद्योगिक मंत्री सतीश महाना की बहू के निधन पर भी शोक व्यक्त किया.
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा
मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मन था कि कैबिनेट में हमारी साथी कमला रानी वरुण के परिवार से मिलें, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उस समय नहीं आ पाया था, जिसकी वजह से आज मिलने आया हूं. उनकी बेटी से मुलाकात की है. मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि औद्योगिक मंत्री सतीश महाना की पुत्रवधू का भी आकस्मिक निधन हुआ है, यह बड़ा दुखदायी है. उनके परिजनों से भी मुलाकात करने जा रहा हूं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 3:07 AM IST