उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमेशा देश के कल्याण की ही बात सोचते हैं पीएम मोदी: प्रकाश जावड़ेकर - minister prakash javadekar statement

यूपी के कानपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मन में केवल नई कल्पनाएं और कल्याणकारी योजनाओं की बात ही चलती रहती है.

etv bharat
प्रकाश जावड़ेकर

By

Published : Dec 14, 2019, 7:45 PM IST

कानपुर:शनिवार को पीएम मोदी कानपुर पहुंचे, जहां कई केंद्रीय मंत्री सहित तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे. इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. मीडिया से रूबरू होते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पीएम मोदी केवल देश के कल्याण की ही बात सोचते हैं.

जानकारी देते प्रकाश जावड़ेकर.

प्रकाश जावेड़कर ने कहा-

  • पीएम मोदी के मन में केवल नई कल्पनाएं और कल्याणी योजनाओं की बात ही चलती है.
  • उन्होंने 5 वर्ष पहले नमामि गंगे योजना की शुरुआत की.
  • नमामि गंगे योजना आज कितनी सफल हुई है, इसकी बानगी हम सबने देखी है.
  • प्रधानमंत्री ने गंगा काउंसिल की बैठक में नई-नई कल्पनाओं से जुड़े मुद्दों को भी बताया और खुद भी गंगा का जायजा लिया.
  • एक समय 14 करोड़ लीटर गंदगी जिस गंगा नदी में प्रतिदिन गिरती थी, आज मोदी जी के नेतृत्व में वह गंदगी बंद हो गई है.
  • गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर प्रधानमंत्री लगातार स्वच्छता अभियान की मुहिम चला रहे हैं.
  • यूरोप की नदियों को साफ करने में 30 साल लगे हैं, जबकि हम मोदी जी के नेतृत्व में पूरी गंगा को जल्द दी स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए प्रयासरत हैं.

ये भी पढ़ें: कानपुर में नमामि गंगे पर बैठक के बाद PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ किया गंगा का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शिरकत करने के लिए कानपुर के चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे. बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी इस दौरान मौजूद रहे. पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल घाट जाकर स्पेशल बोट के जरिए सीसामऊ नाले तक गंगा नदी का निरीक्षण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details