कानपुर: अभी तक भारत ने वर्ल्ड कप के सभी मैच शानदार ढंग से जीते हैं. निश्चित तौर पर 19 नवंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास होगा. इसलिए मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि इंडिया ही क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते. मुझे पूरा विश्वास भी है कि इंडिया ही वर्ल्डकप जीतेगी. शनिवार को यह बातें समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहीं.
ईश्वर से प्रार्थना है इंडिया ही वर्ल्डकप जीतेःकानपुर में द स्पोर्ट्स हब में आयोजित राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि भारत ने वर्ल्ड कप के दौरान अभी तक बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है. मो.शमी से लेकर विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर की पारियां धुआंधार रहीं. इसलिए करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की शुभकामनाएं टीम इंडिया के साथ हैं. निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में भारत की टीम विजेता बनेगी.
पुलिसिंग में अब टेक्नोलॉजी शामिल: पूर्व सीएम अखिलेश यादव आए दिन सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने के सवाल पर समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में नकल और खनन माफिया पर अंकुश लगाया गया. दूसरे कार्यकाल में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के चलते अपराधी खुद घुटने टेक रहे हैं. अब पुलिसिंग को जो तकनीक की मदद मिल रही है, उससे अपराधों को नियंत्रित तो किया ही जा रहा है. साथ में घटनाओं के खुलासे भी जल्द हो रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज से मदद मिलना बहुत अच्छी पहल है. आने वाले दिनों में यह कहना गलत न होगा कि अब तो चप्पल चुराने वाले भी पकड़े जाएंगे.