कानपुर : जिले के पंजाबी अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य और भाजपा नेता गुरविंदर सिंह छाबड़ा और उनकी पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. हालात बिगड़ने पर परिजनों ने शहर के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया है, जहां उनकी और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला हाई प्रोफाइल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, गुरविंदर सिंह कानपुर के फजलगंज इलाके में निवास करते हैं और पिछले कई दिनों से पत्नी और उनके बीच घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके बाद गुरुवार सुबह से आपस मे फिर से कलह हो रही थी. दोनों ने ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. गुरविंदर सिंह छाबड़ा पूर्व में दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं. मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य भी हैं. खबर मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी उनका कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. आत्महत्या के प्रयास की खबर मिलते ही शहर के बड़े और वरिष्ठ नेता भी लगातार अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं. मौके पर पहुंचे एसीपी स्वरूप नगर ब्रज नारायण सिंह ने बताया कि गुरविंदर सिंह और उनकी पत्नी के जहर खाने की सूचना मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. आगे आत्महत्या के प्रयास की जांच की जा रही है.