कानपुर:देश में इन दिनों कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार लगातार जनता से निर्देशों का पालन करने की बात कर रही है. बड़े-बड़े उद्योगपतियों और आम जनता से भी सरकार ने आर्थिक मदद की बात की है.
कानपुर: सीएम केयर फंड में मंत्री नीलिमा कटियार और विधायक अभिजीत सांगा ने दिए 1-1 करोड़ रुपये - कोविड 19
कानपुर जिले की कल्याणपुर विधानसभा से विधायक नीलिमा कटियार और बिठूर विधायक अभिजीत सांगा ने अपनी निधि से एक-एक करोड़ रुपये कोरोना केयर फंड में दान दिया है. साथ ही एक माह का वेतन भी दिया है.
विधायक अभिजीत सांगा.
इसी कड़ी में कानपुर की कल्याणपुर विधानसभा से भाजपा विधायक और मंत्री नीलिमा कटियार और बिठूर विधानसभा से विधायक अभिजीत सांगा ने अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री कोरोना केयर फंड में एक करोड़ रुपये की धनराशि को दान किया है. जिससे लोगों का कोरोना वायरस के प्रति लड़ी जा रही लड़ाई में सरकार को मदद मिलेगी.