कानपुर में मीडिया से बात करते औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बांसमंडी स्थित कपड़ा मार्केट में कुछ दिन पहले आग लग गई थी और सैकड़ों दुकानें जलकर स्वाहा हो गई थीं. आगजनी में पान दुकानदार ज्ञानचंद्र साहू की मौत हो गई थी. कानपुर के प्रभारी नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ज्ञानचंद्र के परिवार को हर माह अपनी तरफ से 10 रुपए देने की घोषणा की है. मंगलवार को शहर आए प्रभारी मंत्री ने यह घोषणा की.
उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील बजाज के घर पर ज्ञानचंद्र की पत्नी व अन्य सदस्यों की पीड़ा को सुनी. इसके बाद भाजपा नेता विनोद गुप्ता से कहा कि पीड़ित जनों का खाता संख्या व अन्य जानकारी उन्हें दें, जब तक वह जीवित हैं, परिवार की मदद करेंगे. इस दौरान प्रभारी मंत्री से नेताओं ने गुहार लगाई कि अग्निकांड पीड़ित सभी व्यापारियों से इस साल आयकर, गृहकर समेत अन्य कर न लिए जाएं. इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीएम योगी से बात की जाएगी.
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भाजपा की जिलाध्यक्ष वीना आर्या के घर भी गए. यहां पर उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसा. दरअसल, अखिलेश यादव शनिवार को कानपुर आए थे और अग्निकांड पर उन्होंने कहा था कि प्रशासन की लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हो गई. इस पर नंदी ने कहा कि अखिलेश यादव की बात पर विश्वास न करें. उनके बयान बचकाने होते हैं.
वहीं निकाय चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. भाजपा सदैव जनता की सेवा करती आई है. संगठन मिलकर काम करता है और चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी सदा तैयार रहती है. भारतीय जनता पार्टी सदैव जनता के बीच में रहकर काम करती है. कोरोना काल के दौरान जहां परिवार और पड़ोसी एक-दूसरे के साथ में नहीं खड़े थे, वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सदैव जनता की सेवा के रूप में कार्य करते रहे. उमेश पाल हत्याकांड पर नंदी ने कहा कि जो भी इस घटना में शामिल है, उनको पुलिस पकड़ने का कार्य कर रही है और जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य की भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी से हिन्दू युवा वाहिनी आहत, कराएगी मुकदमा