कानपुर : चक्रवाती तूफान फानी का असर आज शाम से उत्तर प्रदेश में भी दिखाई पड़ सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. एडवाइजरी जारी करने के बाद कानपुर जिला प्रशासन भी सजग हो गया है. कानपुर नगर निगम ने 926 जर्जर मकानों को खाली करने के आदेश दिए हैं. यहां मदद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और हेल्प लाईन नम्बर जारी किये गए हैं.
- सिविल डिफेन्स के वॉलिंटयर की फौज किसी संभावित आशंका से निपटने को तैयार.
- वन, सिंचाई, पशु पालन, पुलिस और फायर विभाग अलर्ट मोड पर.
- एनडीआरएफ से लिए जा रहे सुरक्षा टिप्स.
- बिजली विभाग को अलर्ट पर रखा गया.