उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मौसम विभाग ने 'फानी' को लेकर जारी किया अलर्ट, खाली कराये जाएंगे 926 जर्जर मकान - pheni cyclone

कानपुर में चक्रवाती तूफान फानी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस, फायर और बिजली विभाग को किसी भी संभावित परिस्थति के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

कानपुर मौसम वेद्घशाला

By

Published : May 3, 2019, 1:15 PM IST

कानपुर : चक्रवाती तूफान फानी का असर आज शाम से उत्तर प्रदेश में भी दिखाई पड़ सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. एडवाइजरी जारी करने के बाद कानपुर जिला प्रशासन भी सजग हो गया है. कानपुर नगर निगम ने 926 जर्जर मकानों को खाली करने के आदेश दिए हैं. यहां मदद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और हेल्प लाईन नम्बर जारी किये गए हैं.

कानपुर: फानी चक्रवात को लेकर कानपुर में चेतावनी जारी
  • सिविल डिफेन्स के वॉलिंटयर की फौज किसी संभावित आशंका से निपटने को तैयार.
  • वन, सिंचाई, पशु पालन, पुलिस और फायर विभाग अलर्ट मोड पर.
  • एनडीआरएफ से लिए जा रहे सुरक्षा टिप्स.
  • बिजली विभाग को अलर्ट पर रखा गया.

कानपुर के एसएसपी अनन्त देव ने जिले के सभी एसएचओ को जेसीबी मशीनों, क्रेन, टैक्टर टालियों के साथ-साथ हथौड़े, आरी, कुल्हाड़ी, रस्सी, टार्च यानि आपदा राहत में काम आने वाली हर वस्तु थाने में मौजूद रखने को कहा है. उन्होने ग्रामीणों से अपनी खड़ी फसल की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है और खेतों में कटे पड़े गठ्ठरों को इकठ्ठा कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details