कानपुर: गुजैनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता के सिर पर रॉड मार कर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आए परिजनों को भी युवक ने हमला कर घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. फिलहाल पुलिस आरोपी की लताश में जुट गई है.
बता दें कि घटना सोमवार की सुबह गुजैनी थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके की है. परिजनों के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे निखिल शुक्ला(24) ने पिता जीत कुमार शुक्ला के सिर पर रॉड मार कर पिता की हत्या कर दी. पिता से मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आई मां सुमन शुक्ला और नाना राम भरोसे पर भी हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद वहां से फरार हो गया. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल परिजनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.