कानपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद कानपुर में देश का पहला मेगा लेदर क्लस्टर बनने जा रहा है. दम तोड़ रही लेदर इंडस्ट्री के लिए ये संजीवनी मिलने जैसी है. अब एक बार फिर से कानपुर का चमड़ा उद्योग पूरे विश्व में अपनी खोई हुई पहचान दोबारा हासिल करेगा. एक बार फिर से कानपुर का चमड़ा पूरे विश्व में अपना डंका बजायेगा. जिसके लिए बकायदा कानपुर के रमईपुर में 235 एकड़ जमीन अधिग्रहित करके डीपीआर रिपोर्ट भी तैयार कर ली गयी है.
करोड़ों रुपये खर्च कर बनेगा मेगा लेदर क्लस्टर
451 करोड़ रुपये की लागत वाले मेगा लेदर क्लस्टर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट काफी हद तक तय कर ली गयी है. इसके साथ ही दम तोड़ रहे चमड़ा उद्योग को नई ऊंचाई पर पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गयी है. जिसमें 235 एकड़ में चमड़ा उद्योग को शुरू करने की तैयारी हो चुकी है. मेगा लेदर क्लस्टर से एक ओर जहां बड़े व्यापक पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा. तो वहीं इस प्रोजेक्ट में करीब 13 हजार करोड़ का सालाना टर्न ओवर की संभावना जतायी जा रही है.
कारोबारियों के पलायन पर लगेगा ब्रेक
पिछले कुछ दिनों से लगातार चमड़ा उद्योग का व्यापार गर्त में जा रहा था. जिसकी वजह कई चमड़ा उद्योग व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश से पलायन करके पश्चिम बंगाल की ओर अपना रूख कर लिया था. उम्मीद जताई जा रही है कि पलायन कर चुके चमड़ा कारोबारी एक ओर जहां घर वापसी करेंगे. वहीं दूसरे राज्यों के चमड़ा उद्योग के कारोबारी मेगा क्लस्टर में उत्साह दिखाते हुए इकाई लगाने के लिए आवेदन किये हैं.