कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय व संबद्ध डिग्री कालेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए शानदार खबर सामने आई है. सीएसजेएमयू द्वारा आगामी 20 मई को पहला ऐसा मेगा जॉब फेयर आयोजित होने जा रहा है, जिसमें शहर के युवाओं को कानपुर में ही नौकरी मिल जाएगी. यानी अधिकतर वह युवा जो तमाम कारणों से अपने शहर से अलग दूसरे शहरों में नौकरी करने नहीं जाना चाहते थे, उनके लिए यह अवसर बहुत अधिक भुनाने वाला होगा. इसमें खास बात यह है कि विवि में लगने वाले इस फेयर का आयोजन विवि के एल्युमिनाई एसोसिशएन की ओर से होगा, जिसमें कुल 53 कंपनियों के प्रतिनिधि आएंगे, और उनमें 45 कंपनियां कानपुर से हैं. 700 से अधिक पदों पर नौकरियों की यहां बहार होगी. बुधवार को वार्ता कर यह जानकारी विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने दी.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि वैसे तो आवेदकों को ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा. हालांकि सभी आवेदक व युवा विवि की वेबसाइट भी देखते रहें. उन्होंने बताया, कि इस जॉब फेयर में लोहिया ग्रुप, मयूर ग्रुप, मोहिनी ग्रुप, पंडित होटल, पालीवाल डायग्नोस्टिक, राजरतन समेत कई अन्य समूहों के प्रतिनिधि युवाओं से सीधा साक्षात्कार करेंगे. जॉब फेयर में कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव समेत अन्य आसपास शहरों के युवा भी हिस्सा ले सकते हैं.