उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में आज से शुरू होगा मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप - International Cricket Stadium Green Park

कानपुर में आज से मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होगा.

मेगा वैक्सीनेशन कैंप
मेगा वैक्सीनेशन कैंप

By

Published : May 26, 2021, 11:46 AM IST

कानपुर: कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग में वैक्सीनेशन (Vaccination) सबसे महत्वपूर्ण हथियार है. प्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीनेशन में तेजी लाने के साथ ही कोविड से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कानपुर महानगर में बुधवार से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क में मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. जिले में दो स्थानों पर युवा वर्ग और 45 वर्ष से ऊपर के लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे. यहां पर प्रतिदिन डेढ़ हजार लोगों को वैक्सीन लगेगी.

कानपुर महानगर में वैक्सीनेशन शुरुआत में तो ठीक चला, उसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर कम होते गए. इतना ही नहीं, युवाओं को तो कई दिनों तक स्लॉट भी नहीं मिल रहे थे. इन समस्याओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कानपुर प्रशासन को वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही और सेंटर बनाए जाने के भी आदेश दिए. इसके बाद जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन को लेकर एक मुहिम चलाई. इसकी शुरुआत बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क से की जा रही है. यहां पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत हो रही है. इसके तहत रोजाना डेढ़ हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इन वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों के बैठने के लिए अच्छे इंतजाम किए गए हैं. खुला वातावरण भी है और यहां पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. यहां लोग अपनी सेल्फी लेकर वैक्सीनेशन के लिए अन्य लोगों को जागरूक कर सकेंगे.

इसे भी पढे़ं-मोदी सरकार के सात साल: सेवा कार्य के माध्यम से जनता के बीच जाएगी भाजपा

कानपुर में आज से मेगा वैक्सीनशन की शुरुआत हो गई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क को इसके लिए चुना गया है. यहां पर खुला वातावरण है. लोगों के लिए बैठने का उचित स्थान भी है. यहां पर रोजाना डेढ़ हजार लोगों के वैक्सीन लगाई जाएगी. युवा वर्ग के लोगों को स्लॉट नहीं मिल पा रहे थे, ऐसे में अब वे लोग प्री-रजिस्ट्रेशन करा कर यहां पर आकर आसानी से वैक्सीन लगवा सकेंगे. इसको मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में तैयार किया गया है.

-डॉ. महेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details