उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: अयोध्या मामले के निर्णय को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

कानपुर में अयोध्या मामले के निर्णय को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. बुधवार को डीएम और एसएसपी ने जिले में कानून व्यवस्था बनी रही, इसके लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की.

एसएसपी अनंत देव तिवारी.

By

Published : Oct 31, 2019, 6:41 AM IST

कानपुर: अयोध्या मामले पर चली लंबी बहस के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. सुरक्षित रखे गए फैसले का निर्णय किसके पक्ष में आएगा, इसका संशय बना हुआ है. माननीय सुप्रीम कोर्ट किसके पक्ष में फैसला सुनाएगा, यह तो अभी पता नहीं, लेकिन देश व प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ चुका है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.


अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर कानपुर जिलाधिकारी व एसएसपी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं की मीटिंग बुलाकर उनको इससे अवगत कराया. जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला आने वाला है. अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर दो पक्षों में किसी तरह की आशंका न हो, इसके लिए दोनों पक्षों को बुलाकर मीटिंग की गई है.

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि मीटिंग के दौरान उनको बताया गया है कि किसी भी दशा में कानपुर शहर की कानून व्यवस्था में बाधा नहीं पहुंचने दी जाएगी. अगर कोई थोड़ी सी भी कोशिश करेगा तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कानपुर में डेंगू ने पसारे पांव, जिला अस्पताल में मरीजों की भरमार

एसएसपी अनंत देव तिवारी के मुताबिक अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जल्द आने वाला है. निर्णय के बाद कानपुर महानगर में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details