कानपुर: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने जिले में पहुंचकर हृदय रोग संस्थान को तीन बड़ी सौगातें दी हैं. प्रदेश में एकमात्र ह्रदय रोग संस्थान के रूप में कानपुर के कॉर्डियोलॉजी का नाम सबसे आगे आता है. ऐसे में सुरेश मंत्री यहां पहुंचे और उन्होंने इसे और विकसित करने के लिए तीन नई सौगातें दी हैं.
हृदय रोग संस्थान को तीन बड़ी सौगातें
मालूम हो कि प्रदेश में एकमात्र हृदय रोग संस्थान के रूप में कानपुर के कॉडियोलॉजी का नाम टॉप में रहा है. वहीं कॉडियोलॉजी की चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर करने की दिशा में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने तीन बड़ी और अहम सौगातों का तोहफा हृदय रोग संस्थान को दिया है. बता दें कि शहर आए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का यहां भव्य स्वागत किया गया. वहीं, हृदय रोग संस्थान के लिए उन्होंने तीन लाभकारी योजना सौंपी, जिससे मिलने वाली 78.23 लाख रुपए की राशि से परिसर में जलपान एवं भोजनालय भवन आदि. इसके अलावा 94.90 लाख से परिसर में चौतरफा तारकोल रोड.