उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मेडिकल की छात्रा ने विभागाध्यक्ष पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ प्रोफेसर ने इसे साजिश बताते हुए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. पुलिस ने विशाखा कमेटी की ओर से जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही है.

etv bharat
दुष्कर्म का आरोप.

By

Published : Jan 16, 2020, 7:38 PM IST

कानपुर: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष पर पैरामेडिकल की एक छात्रा ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन शोषण के साथ प्रताड़ना के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत कर स्वरुप नगर थाने में तहरीर भी दी है. वहीं पुलिस विशाखा कमेटी की ओर से जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप.

जेएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने प्रोफेसर पर आठ माह से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर उसे कई बार अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास कर चुके हैं. इस सम्बंध में छात्रा ने स्वरूप नगर थाने में छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश, जान से मारने, तेजाब फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: विधानभवन में सीपीए सम्मेलन का आयोजन, दिग्गज बोले- संसदीय प्रणाली हो मजबूत

वहीं पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह मेरे खिलाफ साजिश है. सभी छात्र-छात्राएं मेरे बच्चे के समान हैं. मुझे विभाग से हटाने के लिए यह सब एक महिला प्रोफेसर के इशारे पर कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझसे ऐसे ही कह देते तो मैं कुर्सी छोड़ देता. मेरे 20 साल के कॅरियर पर यह दाग लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह से बदनाम करने की साजिश से मैं दुखी हूं.

पुलिस अधीक्षक, पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन से भी विशाखा कमेटी की जांच आख्या मांगी गई है. विशाखा कमेटी से रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details