कानपुर: कोरोना वायरस दिन-ब-दिन अपने पांव पसारता जा रहा है, जिसके कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही अगर कानपुर शहर की बात की जाए तो पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या बढ़ती जा रही है.
कानपुर: आलाधिकारियों को पुलिसकर्मियों की चिंता, कराया गया मेडिकल चेकअप
कानपुर जिले में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की संख्या को बढ़ते देख एडीजी और आईजी ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के लिए चिंता जताई है. जिले में अलग-अलग थानों में पुलिसकर्मियों का मेडिकल चेकअप कराया गया.
कानपुर में पुलिसकर्मियों का कराया गया मेडिकल चेकअप.
कानपुर में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की संख्या को बढ़ते देख एडीजी और आईजी ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के लिए चिंता जताई है. वहीं जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.
पुलिसकर्मी अपना फर्ज को अदा कर अपनी पूरी जिम्मेदारी से कानपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. इसको देखते हुए अलग-अलग थानों में पुलिसकर्मियों का मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल चेकअप कराया गया और सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई.
Last Updated : May 25, 2020, 8:53 PM IST