उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में ले जाकर एमसीए छात्र की बेरहमी से पिटाई कर उखाड़े नाखून, वीडियो आया सामने - एमसीए छात्र की हत्या

एमसीए छात्र अपहरण मामले (MCA student kidnapping case) में एक और वीडियो आया सामने आया है. बदमाश छात्र को जंगल में ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर उसके नाखून उखाड़ रहे है.

Etv Bharat
एमसीए छात्र अपहरण मामला

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 10:36 PM IST

कानपुर: कुछ दिन पहले एलआईयू धर्मेंद्र यादव के बेटे ने अपने साथियों संग मिलकर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एमसीए छात्र का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी और उसके मुंह पर पेशाब कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, अब इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आरोपी छात्र को जंगल में पिटाई करते हुए नजर आ रहे है. इसके साथ ही छात्र का नाखून भी उखाड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़े-MCA छात्र अपहरण मामले में चौंकाने वाला वीडियो आया सामने, 50 हजार में हो रही थी हत्या की डील


बीते दिन अपहरण का एक और वीडियो हुआ था वायरल:वहीं, रविवार को इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वीडियो कॉल पर एक युवक भद्दी-भद्दी गालियां और अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए नजर आ रहा था. वायरल वीडियो में एमसीए छात्र की हत्या करने के लिए 50 हजार रुपये की डील हो रही थी. फिलहाल इस मामले में सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है.

आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषितः एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के दौरान अगर वीडियो सही पाया जाता है, तो उसे भी साक्ष्य के रूप में प्रयोग किया जाएगा. इस मामले में डीसीपी वेस्ट विजय ढूल ने मुख्य आरोपी एलआईयू धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु उर्फ सनी यादव समेत सभी फरार आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. बता दें कि एलआईयू धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु उर्फ सनी यादव ने अपने साथियों संग मिलकर एमसीए छात्र का अपहरण किया था और उसे जंगल में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी. अपहरण और मारपीट के बाद ही एमसीए छात्र आयुष ने पेशाब पिलाने और थूक चटाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

यह भी पड़े-एलआईयू इंस्पेक्टर के बेटे की गुंडागर्दी; युवक को पेशाब पिलाई, चप्पल चटवाई, मुंह पर थूका और पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details