कानपुरः16 दिनों तक लगातार संघर्ष करने के बाद शहर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा पाखी ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. पाखी में कुछ दिनों पहले स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले थे. इसके बाद छात्रा के मस्तिष्क में संक्रमण फैल गया था. मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों की सीनियर टीम की देखरेख में एलएलआर अस्पताल में पाखी का इलाज चल रहा था. मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरी ने पाखी की मौत की पुष्टि की, जबकि प्राचार्य डॉ. संजय काला ने अपना फोन बंद कर रखा था.
मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अफसरों की खूब हुई थी किरकिरी
जब छात्रा पाखी अचानक से बीमार हुई थी, तो उसके साथ कॉलेज के कई अन्य छात्र-छात्राओं में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी. इस मामले की जांच हुई, तो सामने आया था कि कैंपस में खूब गंदगी फैली थी और कई सुअर गर्ल्स हास्टल के पास मरे मिले थे. पूरे कैंपस में चर्चा थी, कि सुअरों के मरने के बाद से कैंपस में संक्रमण फैला और छात्र-छात्राएं बीमार हो गईं. यह मामला सीएम योगी तक पहुंचा तो शासन स्तर से जांच कराई गई थी. वहीं, दो दिनों पहले ही केंद्रीय स्तर के विशेषज्ञों ने कॉलेज कैंपस में आकर जांच की थी, तब यह साबित हो गया था कि कैंपस में उन दिनों बहुत अधिक गंदगी फैली थी, जब छात्र बीमार हुए थे. इस पूरे मामले पर मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अफसरों ने खूब किरकिरी कराई थी.