कानपुर:शहर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से बुधवार देर रात छात्रा की रिपोर्ट आ गई. वहीं, जब मंगलवार को छात्रा के वायरल से पीड़ित होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था तो मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों का कहना था कि छात्रा में एक्यूट नाइक्रोटाइजिंग इंसेफ्लाइटिस के लक्षण मिले थे, जिससे छात्रा के मस्तिष्क में संक्रमण हो गया था. अब, वहीं छात्रा में स्वाइन फ्लू के लक्षणों की जानकारी के बाद से बुधवार देर रात कई छात्र हॉस्टल छोड़कर घर लौट गए हैं.
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला, उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि समेत अन्य विशेषज्ञ छात्रा के मामले को देख रहे हैं. उन्होंने बताया कि छात्रा के मस्तिष्क के संक्रमण को दूर करने के लिए इंटर वेनस इम्यूनो ग्लोबिन (आइवीआइजी) इंजेक्शन की पहली डोज जब दी गई तो छात्रा के मस्तिष्क में कुछ हलचल हुई थी. इंजेक्शन की एक 10 ग्राम की डोज का मूल्य 14600 रुपये है, जबकि छात्रा को कुल 12 डोज देनी होंगी.