उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की मौत : गर्लफ्रेंड से जुड़े साहिल की मौत के तार, दोस्तों से पूछताछ में मिला इनपुट - एमबीबीएस छात्र साहिल मौत जांच

रामा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत (MBBS student Sahil Saraswat) की मौत के तार गर्लफ्रेंड से जुड़ रहे हैं. पुलिस उससे पूछताछ की तैयारी में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 6:01 PM IST

कानपुर: बिठूर थाना क्षेत्र में रामा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत की मौत के मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि गर्लफ्रेंड विवाद में साहिल का मर्डर किया गया. हालांकि अभी पुलिस अफसरों ने अंतिम रूप से इसे असली कारण नहीं माना है. साहिल के 10 से अधिक दोस्तों से पुलिस पिछले कई घंटों से लगातार पूछताछ कर रहीं है. साहिल के मोबाइल की सीडीआर भी मंगवाई गई है. दोस्तों का यह भी कहना है कि साहिल ने शनिवार देर रात 1.30 से दो बजे के बीच अपनी गर्लफ्रेंड से बात की थी. इसकी पुष्टि होना बाकी है.

इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं पार्टी की फोटो

साहिल ने अपनी बर्थडे पार्टी के बाद शनिवार को ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फोटोज अपलोड की थीं. जो फोटोज पुलिस को मिली हैं, उनमें मृतक साहिल अपने दोस्तों के साथ काफी खुश दिख रहा है. डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने कहा है कि जल्द साहिल की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की जाएगी. उसके कई दोस्तों से सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है.

हॉस्टल में आने-जाने का बस एक दरवाजा, 11 बजे लाइट हो गई थीं बंद

रामा मेडिकल कालेज के जिस हॉस्टल में साहिल की बॉडी मिली थीं, वहां केवल एक गेट है. ज़ब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया, की देर रात गेट से कोई बाहरी छात्र या व्यक्ति अंदर आया ही नहीं. वहीं हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर में जो लाइटें जल रही थीं उनमें से कई छात्रों ने अगले दिन रविवार होने के चलते 11 बजे ही अपनी लाइटें बंद कर दी थीं. ऐसे में पुलिस को वो सीसीटीवी फुटेज देखने में काफी परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र का लहूलुहान शव मिला, मर्डर की आशंका

यह भी पढ़ें : रामा मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र का शव मिलाः शरीर पर मिले चोट के निशान कर रहे हत्या की ओर इशारा, पुलिस की निगाह कैंपस में रहने वालों पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details