कानपुर: बिठूर थाना क्षेत्र में रामा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत की मौत के मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि गर्लफ्रेंड विवाद में साहिल का मर्डर किया गया. हालांकि अभी पुलिस अफसरों ने अंतिम रूप से इसे असली कारण नहीं माना है. साहिल के 10 से अधिक दोस्तों से पुलिस पिछले कई घंटों से लगातार पूछताछ कर रहीं है. साहिल के मोबाइल की सीडीआर भी मंगवाई गई है. दोस्तों का यह भी कहना है कि साहिल ने शनिवार देर रात 1.30 से दो बजे के बीच अपनी गर्लफ्रेंड से बात की थी. इसकी पुष्टि होना बाकी है.
इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं पार्टी की फोटो
साहिल ने अपनी बर्थडे पार्टी के बाद शनिवार को ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फोटोज अपलोड की थीं. जो फोटोज पुलिस को मिली हैं, उनमें मृतक साहिल अपने दोस्तों के साथ काफी खुश दिख रहा है. डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने कहा है कि जल्द साहिल की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की जाएगी. उसके कई दोस्तों से सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है.
हॉस्टल में आने-जाने का बस एक दरवाजा, 11 बजे लाइट हो गई थीं बंद