उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दुर्गम इलाकों में नाव से जाकर राशन बाट रही एमबीए की छात्रा - एकता जरूरतमंदों को बांट रहीं राशन

यूपी के कानपुर में एमबीए की एक छात्रा एकता जरूरतमंदों को राशन बांट रही है. वो नाव में दाल-चावल की बोरियां लेकर गंगा रेती में रहने वालों तक राहत पहुंचाने में लगी है.

कानपुर समाचार.
जरूरतमंदो के लिए. मसीहा बनी एमबीए की छात्रा

By

Published : Apr 7, 2020, 7:09 AM IST

कानपुर: कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा है. इस वजह से गरीब लोगों-मजदूरों को खाने पीने की बड़ी समस्या हो रही है. वहीं जिले में एक एमबीए छात्रा अपनी सुख-सुविधाओं को छोड़कर कर नाव से उन लोगों तक राहत पहुंचा रही है, जिन पर बहुत ही कम लोगों का ध्यान जा रहा है.

लॉकडाउन में मजबूर लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए कई लोग जुटे हुए हैं. कानपुर में एक एमबीए छात्रा नाव से उन लोगों तक राहत पहुंचा रही है, जिन तक बहुत ही कम लोगों का ध्यान जा पाता है. एकता अग्रवाल एमबीए की छात्रा हैं. वे नाव में दाल-चावल की बोरियां लेकर गंगा रेती में रहने वालों तक राहत सामग्री पहुंचाने में लगीं हैं.

एकता का कहना है कि लॉकडाउन में हर तरफ बंदी है ऐसे में शहर वालों तक प्रशासन और समाजसेवियों की राहत पहुंच जाती है, लेकिन गंगा में नाव चलाने वाले न शहर तक पहुंच पा रहे है न उनको राहत मिल पा रही है. इसलिए मैं नाव से इन सभी को राहत सामग्री पहुंचा रही हूं.







ABOUT THE AUTHOR

...view details