कानपुर:महापौर चुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस ने ही अभी तक अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. यह प्रत्याशी किसी न किसी गतिविधि से चर्चा का विषय बनने की दिशा में कदम बढ़ाने लगे हैं. कांग्रेस ने महापौर पद के लिए प्रत्याशी के तौर पर आशनी अवस्थी को टिकट दिया है. आशनी के पति विकास अवस्थी पिछले कई सालों से कांग्रेस के कई अहम पदों की जिम्मेदारियां निभा चुके हैं.
सोमवार को एक वाक्या ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर विकास का वीडियो जमकर वायरल हो गया. दरअसल शहर के एक निजी हाल में कांग्रेसियों की बैठक चल रही थी, तभी अचानक विकास अवस्थी जोर-जोर से रोने लगे. जब तक कोई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी कुछ समझ पाता तब तक विकास ने माइक हाथ में लिया और कांग्रेस से जुड़ी अपनी यादों को सभी से साझा करने लगे. विकास ने माइक से यह भी कहा कि 'कोई पूछ रहा है कि टिकट के लिए कितने रुपये देने पड़े? ऐसे लोगों को बताना चाहूंगा कि मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता रहा हूं. हमेशा ही रहूंगा. मुझ जैसे सामान्य से कार्यकर्ता पर प्रियंका गांधी ने विश्वास जताया. ऐसे में जो लोग कहते थे, कि पार्टी रुपये देकर टिकट देती है वह बात पूरी तरह से झूठी साबित हुई.'