कानपुर:महापौर प्रमिला पांडे ने 16 अगस्त को वार्ड 92 से राधा माधव मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. इसके साथी ही कानपुर के 109 वार्डों में सभी पार्षदों ने भी अपने क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की नई पहल शुरू की. इसी क्रम में रविवार को महापौर प्रमिला पांडेय बिधनू इलाके में पहुंची, जहां उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की. साथ ही उन्होंने लोगों ने सफाई अभियान में हिस्सा लेने की अपील की.
जानकारी देतीं महापौर प्रमिला पांडेय. - महापौर ने झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई अभियान में हिस्सा लेने की अपील की.
- पार्षदों ने भी डुगडुगी बजाकर अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने की पहल शुरू की.
बता दें, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महापौर प्रमिला पांडे ने नगर निगम मुख्यालय स्थित सदन में शहर के गणमान्य नागरिकों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई थी. इसके बाद 16 अगस्त को शहर के सभी वार्डों के सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की डुगडुगी बजाकर अपील की थी. महापौर प्रमिला पांडे ने कानपुर के बीजेपी पार्षद प्रमोद जायसवाल के वार्ड 92 के राधा माधव मंदिर से स्वच्छता की डुगडुगी बजाई. इसके अलावा कानपुर के 109 वार्डों में सभी पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता की डुगडुगी बजाई. इसके बाद से लगातार यह मुहिम चल रही है.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: न्याय के लिए नाबालिग लगा रही थाने का चक्कर, खाकी कर रही बदजुबानी