कानपुर: बिधनू थाना (Bidhanu Police Station) क्षेत्र के एक गांव में 7वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शुक्रवार को आरोपी मौलाना को जेल भेज दिया है.
बिधनू पुलिस के मुताबिक मंगलवार को छात्रा अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी. उसी वक्त मौलाना इमरान सिद्दीकी (Maulana Imran Siddiqui) अपने 2 दोस्तों के साथ बाइक से उसके घर पहुंचा. इसके बाद मौलाना इमरान ने छात्रा को जबरदस्ती घर से बाहर खींचने की कोशिश करने लगा. छात्रा के शोर मचाने से आरोपी वहां से भाग निकले थे. वहीं, छात्रा के पिता ने गुरुवार को पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि 6 महीने पहले मौलाना ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया था. इस बात को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मौलाना इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.
बिधनू थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में लगी हुई थी. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी मौलाना को कठेरुआ मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कानपुर में 7वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला मौलाना गिरफ्तार - मौलाना इमरान सिद्दीकी
कानपुर में 7वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म करने वाले मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
![कानपुर में 7वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला मौलाना गिरफ्तार मौलाना गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17228031-thumbnail-3x2-images.jpg)
मौलाना गिरफ्तार