उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: राजकीय सम्मान के साथ पुलिस लाइन लाया गया शहीदों का पार्थिव शव - कानपुर में पुलिस मुठभेड़

यूपी के कानपुर जिले में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के शव को राजकीय सम्मान के लिए पुलिस लाइन लाया गया है, जहां डीजीपी यूपी, कानपुर एसएसपी, एडीजी, डीएम और कमिश्नर सहित कई आलाधिकारी मौजूद हैं.

martyrs bodies brought to Police lines of kanpur
शहीदों का शव लाया गया पुलिस लाइन

By

Published : Jul 3, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 7:30 PM IST

कानपुर: जिले में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं, कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हैं. कई सिपाहियों को बेहद गंभीर हालत में रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कर्मियों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस से पुलिस लाइन ले आया गया है, जहां उनको राजकीय सम्मान दिया जाएगा.

देर रात हुई मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन ले आया गया है, जहां सारे आलाधिकारी पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में पुलिस लाइन पहुंचने वाले हैं, जहां उन शहीदों को राजकीय सम्मान देने के बाद उनके जनपदों के लिए विदाई दी जाएगी.

आपको बता दें कि घटना कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है, जहां गुरुवार रात करीब 12:30 बजे बिठूर और चौबेपुर पुलिस ने मिलकर विकास दुबे के गांव बिकरू में उसके घर पर दबिश दी. जानकारी के अनुसार विकास और उसके अन्य साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें डिप्टी एसपी और तीन सब इंस्पेक्टर समेत चार सिपाही शहीद हो गए.

Last Updated : Jul 17, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details