उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दिसंबर से चलेंगी ये रेलगाड़ियां, जानिए क्या रहेगा समय

कानपुर रेलवे स्टेशन से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनें एक दिसंबर से फिर से शुरू की जाएंगी. इन ट्रेनों का संचालन कोरोना की वजह से बंद कर दिया गया था. इनमें से बहुत सी ट्रेनें ऐसी हैं, जिनका यात्री लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

kanpur central railway station
प्रयागराज उधमपुर एक्सप्रेस भी 1 दिसंबर से फिर से शुरू हो जाएगी.

By

Published : Nov 29, 2020, 7:56 PM IST

कानपुर: कानपुर रेलवे स्टेशन से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन कोरोना की वजह से बंद हो गया था. इन ट्रेनों को एक दिसंबर से फिर से शुरू किया जा रहा है. संगम एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है. देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए 11 दिसंबर से लिंक एक्सप्रेस भी चलने लगेगी. अभी तक 30 नवंबर तक के लिए चलाई गई कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और प्रयागराज उधमपुर एक्सप्रेस को भी अगले आदेश तक संचालित किया जाता रहेगा.

इस तरह होगा ट्रेनों का संचालन

प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04113 प्रयागराज से 11 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन प्रयागराज से रात 9:00 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन रात 11:30 बजे पहुंचेगी. दूसरे दिन दोपहर 1:10 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन संख्या 04114 12 से 31 दिसंबर तक चलेगी. देहरादून से दोपहर 2:30 बजे चलेगी और कानपुर दूसरे दिन सुबह 4:05 बजे और प्रयागराज सुबह 7:40 बजे पहुंचेगी.

मुंबई के लिए इस तरह चलेगी ट्रेन

कानपुर सेंट्रल एलटीटी एक्सप्रेस का संचालन कानपुर से मुंबई के बीच 4 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगा. कानपुर से ट्रेन संख्या 04151 दिन शुक्रवार को दोपहर 3:45 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 3:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 5 दिसंबर से 2 जनवरी तक लोकमान्य तिलक से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बीच चलेगी. ट्रेन संख्या 04152 एलटीटी से हर शनिवार शाम 4:55 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 3:25 बजे पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details